चंदौली- परिवहन विभाग के सात अधिकारियों ने स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 90 वाहनों पर किया करवाई,मचा हड़कंप 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- क्षेत्र में डग्गामार स्कूली वाहन के पलटने के बाद जिला प्रशासन की तंत्रा टूटी है।जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐसे डग्गामार स्कूली वाहनों के जिनका फिटनेस व परमिट फेल है उनके खिलाफ अभियान चलाया गया।तहसील स्तर पर इस अभियान में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 स्कूल वाहनों के विरूद्ध चालान व सीज किया। जिसमें प्रमुख तौर पर ब्रिजनंदिनी स्कूल के 17, सेंट जोसेफ के 12 व सेंट जॉन्स के 7 वाहन शामिल है।

विदित हो कि पिछले दिनों बिना वैध प्रपत्रों के संचालित होने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हुई थी। जिसके मद्देनजर शीर्ष स्तर से अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे स्कूली वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। साथ ही ऐसे स्कूली वाहनों के स्वामियों एवं स्कूल प्रबन्धकों व संचालकों के विरूद्ध भी विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये हैं।इसी क्रम में एआरटीओ प्रशासन डा. सर्वेश गौतम और ज्वाईंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह की ओर की संयुक्त टीम ने सदर तहसील क्षेत्र में कार्रवाई की।इस दौरान टीम ने तहसील क्षेत्र में संचालित अनफिट 35 वाहनों में से 20 का चालान किया। इस दौरान टीम ने बृजनंदनी स्कूल की आठ बसों और सेंट जॉन्स स्कूल के सामने खड़े सात स्कूली वाहनों को सीज कर दिया।वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील क्षेत्र के 55 अनफिट स्कूली वाहनों में से 14 का चालान किया गया। यह कार्रवाई एसडीएम आलोक कुमार और एआरटीओ डा. सर्वेश गौतम की टीम ने की। वहीं चकिया तहसील क्षेत्र में एसडीएम दिव्या ओझा और एआरटीओ विभाग के आरआई अशोक कुमार यादव की संयुक्त टीम ने की।इस दौरान क्षेत्र के 16 स्कूली वाहनों का चालान किया गया. सकलडीहा तहसील क्षेत्र में एसडीएम अनुपम मिश्रा, नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला और आरआई अशोक यादव की संयुक्त टीम ने अनफिट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40 वाहनों का चालान किया।