Chandauli News:चकिया कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों हुई लूट का किया खुलासा, सरगना समेत आधा दर्जन लुटेरों को किया गिरफ्तार,दो बाइक और कैश बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त कार्रवाई में छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह सरगना समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस, दो मोटरसाइकिल और 17,400 रुपये नकद बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार 31 अक्टूबर को बैरी बाजार निवासी ज्वेलरी कारोबारी जितेंद्र कुमार से फिरोजपुर गांव के पास बदमाशों ने मारपीट कर बैग लूट लिया था। इस घटना में सोने का झुमका, दुकान और आलमारी की चाबियां भी गई थीं। सीसीटीवी फुटेज और ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर 10 नवंबर को दबिश दी और सभी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल यादव (गिरोह सरगना), धीरज पांडेय उर्फ अखिलेश्वर पांडेय, अंकित राय, अभय राय, विवेक कश्यप और अभिषेक कुमार शामिल हैं। इनमें से कई के खिलाफ पहले से गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

अभियान में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, सर्विलांस सेल के आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रामतीर्थ, अनुज यादव, अमित कुमार, राकेश सिंह तथा कांस्टेबल प्रदीप सिंह और राकेश यादव की अहम भूमिका रही।पुलिस ने बताया कि गिरोह वाराणसी और चंदौली में सक्रिय था और राहगीरों व कारोबारियों को निशाना बनाता था।सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।