ग्रेपलिंग नेशनल चैंपियनशिप के लिए टीम का हुआ चयन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).24 से 26 दिसंबर तक से शिरडी महाराष्ट्र में होने वाली ग्रेपलिंग नेशनल चैंपियनशिप के ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर व ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा यूपी टीम का चयन बीएसएसएस इंटर कॉलेज अरमापुर में डीवीएस स्पोर्ट्स अकैडमी के सहयोग से आयोजित किया गया।जिसमें ट्रायल में लगभग 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया।ट्रायल में विजेता खिलाड़ी महाराष्ट्र में प्रतिभाग करेंगे।जिसमे बालक वर्ग में प्रथम स्थानहनी, हर्षित, आर्यन, आरवराज, देवाश, लविश, संस्कार, अंश, मयंक, दिव्यांशु, आदित्य, हर्षित, कृष्णा, निखिल, नितेश, आरजू, राज, विभु, शौर्य, अनिकेत, रुद्रांश, ध्रुव, रत्न, माज, अभय, रोहित और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आरुषि, मानवी, काशीष, अंबिका, गौरवी, वैष्णवी, परिंदा, वृंदा, गौरी, तनीमाअभय, आलिया, अश्विता, अंशिका, श्रुति, द्वितीय स्थान पर बालक व बालिका वर्ग में विभु श्रीवास्तव सूर्यांश मिश्रा रहें।इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार खरे व कानपुर ग्रेपलिंग के वर्किंग सेक्रेटरी दुर्गेश्वर श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष विनीत सिन्हा,विनीता यादव,अंजू सिंह, सूर्यभान पांडे,अवनीश, शुभम, शिव सेवक, दिव्यांशी,अथर्व आदि उपस्थित रहे।वही ग्रेपलिंग कानपुर अध्यक्ष डॉ.आलोक श्रीवास्तव और ग्रेपलिंग उत्तर प्रदेश महासचिव रविकांत मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई दी व नेशनल चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।