फाइनल मैच में 113 रनों से जितेंद्र इलेवन की टीम जीती

महेश प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

कानपुर। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी jhcc क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमें रमेश इलेवन और जितेंद्र इलेवन के बीच फाइनल मैच खेला गया अरमापुर के रामलीला मैदान में जितेंद्र इलेवन की टीम विजय रही 113 रनों का पीछा करते हुए बड़ी आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया इसमें अजहर खान मैन ऑफ द मैच रहे राहुल यादव बेस्ट बॉलर और प्रदीप बेस्ट फील्डर रहे खिलाड़ियों को आर्डिनेंस फैक्ट्री के wm श्री शिव प्रकाश यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस मैत्री पूर्ण मैच के अवसर पर jhcc क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रमेश कुमार जितेंद्र सिंह,डीके सिंह,हरिश्चंद्र यादव और सीनियर प्लेयर्स वीर यादव, दिनेश यादव, जितेंद्र ,संजीव, नीतेश सिंह,मनीष सिंह,आयुष सहगल,महेश और नवयुक खिलाड़ी रिशु,ऋषभ,आकाश,हर्ष,विशाल निहाल उपस्थित रहे।