शहर के दो निर्णायकों का रेफ्रीशिप वेबिनार में बेहतरीन प्रदर्शन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ऑन लाइन ग्रेपलिंग रेफरी कोर्स में उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग संघ की ओर से कुल पांच व देेेशभर से कुल 56 निर्णायकों में शहर के दो निर्णायकों ने प्रतिभाग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय ग्रेपलिंग रेफ्रीशिप कोर्स 20 से 22 सितंबर को आयोजित किया गया था। जिसमे यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग वर्ल्ड ग्रेपलिंग कमेटी रेफरी हेड रिचर्ड्स टाडो ने सभी भारतीय प्रतिभागियों को ग्रेपलिंग खेल के नियमों और प्रशिक्षण के सम्बंध में प्रशिक्षित किया। कोर्स उपरांत परीक्षा आयोजित की गयी। जिसमें प्रदेश का रिजल्ट बीती रात घोषित किया गया। जिसमें शहर के निर्णायकों सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। बताते चले सुनील चतुर्वेदी प्रदेश के ग्रेपलिंग के ग्रेड A श्रेणी के निर्णायक हैं। सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि UWW के अंतरराष्ट्रीय हेड रेफ़री रिचर्डस टाडो से ग्रेपलिंग खेल में नए नियमों व बारीकियां सीखना बेहद अच्छा अनुभव रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों से ऐसे प्रशिक्षण कोर्स से निर्णायकों को खेल की बारीकियां सीखने को मिलती है। साथ ही यह भी बताया निर्णायक द्वारा दिए गए अंक से ही किसी खिलाड़ी का वर्तमान व भविष्य सुनिश्चित होता है।भारतीय ग्रेपलिंग संघ के पदाधिकारियों सहित प्रदेश ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान, महासचिव रविकांत मिश्रा व कानपुर ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव ने बधाई दी।