बैतालपुर में सनातन एकता यात्रा पद यात्रा 

देवरिया। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा का समापन रविवार को वृन्दावन में सम्पन्न हुआ। इसके समर्थन में नगर पंचायत बैतालपुर में पूर्व भाजपा जिला मंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में सनातन एकता पद यात्रा निकाली गई,जो शुगर फैक्ट्री के राम-जानकी मंदिर पर खत्म हुई। श्री मणि ने बताया कि इस पद यात्रा का उद्देश्य हिंदू एकता को मजबूत करना,समाज में जातिवाद और भेदभाव को खत्म कर सनातन धर्म के अनुयायियों को एकजुट करना है। सनातन संस्कृति का प्रचार,सनातन धर्म के मूल्यों और सिद्धांतों के संदेश को लोगों तक पहुंचाना है।पद यात्रा में ब्रजेश पाण्डेय ,आशुतोष मिश्र अध्यक्ष भाजयुमो ,अनिल मणि त्रिपाठी,पं.ज्ञान शंकर,अमित मणि त्रिपाठी, निशाकांत तिवारी,अतुल मणि त्रिपाठी आदि ने हिस्सा लिया।