प्रेमनगर पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार चार वाहन बरामद

बरेली के थाना प्रेमनगर पुलिस ने दो वाहन चोरों को
गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर दो स्कूटी समेत चार दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान प्रीत विहार रमपुरा, उधमसिंह नगर रुद्रपुर
निवासी शारिक और किला कटघर पावर हाऊस के सुहैल के रूप मे हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार रघुवंशी ने बताया कि 27 अगस्त को केला बाग किला निवासी अनिल कुमार वर्मा ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जबकि 1 सितंबर को राजेन्द्रनगर निवासी एक महिला ने स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज
कराई। गश्त के दौरान सूचना मिलने पर उदयपुर खास के पास से टीम ने दो वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों की निशानदेही पर दो स्कूटी समेत चार वाहन बरामद किए। दोनों स्कूटी डीडीपुरम से चोरी की थी ।।