छात्रा अफराह अनवर बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष, कस्बे का किया भ्रमण संत कबीर एजुकेशन एकेडमी की छात्राओं ने ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा।

इलिया । माननीय पुलिस कप्तान चंदौली के निर्देश पर रविवार को मिशनशक्ति अभियान के अंतर्गत थाना इलिया परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर इलिया कस्बा स्तिथसंत कबीर एजुकेशन एकेडमी की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह ने स्वयं सभी छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया और पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराया। कार्यक्रम का सबसे खास क्षण तब रहा जब कक्षा 6 की छात्राअफराह अनवरको एक दिन का थानाध्यक्ष बनाते हुए थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया गया। इसके बाद थाना प्रभारी ने सभी बच्चियों को पुलिस वाहन में बैठाकर, अफराह अनवर के नेतृत्व में कस्बा इलिया का भ्रमण भी कराया।

कार्यक्रम में सुनिधि जायसवाल, तान्या कुमारी, पलक कुमारी, निशि, श्वेता गुप्ता, सृष्टि केशरी, आलिया, प्रज्ञा कुमारी सहित कई छात्राएं शामिल हुईं। सभी छात्राओं का नेतृत्व विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकश्री सुनील गुप्ताने किया।

इसके साथ ही थाना प्रभारी अरूण प्रताप सिंह ने छात्राओं को मिशन शक्ति के उद्देश्य बताए और उन्हें निडर होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। वहीं छात्राओं ने भी इस पहल से उत्साहित होकर पुलिस कार्यप्रणाली और सुरक्षा से जुड़ी नई जानकारी हासिल की।

यह कार्यक्रम छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।