इज्जतनगर मंडल पर इज्जतनगर-दोहना रेलवे स्टेशनों के मध्य बीसीएम मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग हेतु 1 मार्च, 2025 को सायं 18.00 बजे से अगले दिन 2 मार्च, 2025 को प्रातः 06.00 बजे तक सड़क यातायात बन्द रहेगा

इज्जतनगर मंडल पर इज्जतनगर-दोहना रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 310/3-4 पर स्थित समपार संख्या 236 ए/बी (कत्था फैक्ट्री फाटक) को रात्रि में बीसीएम मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग हेतु 1 मार्च, 2025 को सायं 18.00 बजे से अगले दिन 2 मार्च, 2025 को प्रातः 06.00 बजे तक सड़क यातायात बन्द रहेगा। उपरोक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित समपार संख्या 240 से होगा। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।