न्यू लाइट एकेडमी में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

देवरिया। जनपद के नेहरू नगर स्थित न्यू लाइट एकेडमी में शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां इस मौके पर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए उनके जीवनी से विद्यालय के बच्चों को प्रेरणा लेने को कहा।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय जूनियर शिक्षण प्रबंधक संघ की अध्यक्ष संगीता सिंह ने कहा कि जब हम छोटे से बड़े होते है तो जीवन के पड़ाव पर विभिन्न गुरुओं के साथ हमें कई तरह की शिक्षा मिलती हैं हमे सभी गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि जीवन में गुरुजनों के आशीर्वाद से हम अपने मुकाम तक पहुंचे का मार्ग परस्त करते हैं। बिना गुरु के ज्ञान के हम सभी एक पशु के समान होते है। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद सभी लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया। गुरुजनों का आशीर्वाद लेते हुए छात्र-छात्राओं ने उपहार भेंट किए। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद पाण्डेय ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतियों का माला पहना कर स्वागत किया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने डॉ राधाकृष्णन की जीवनी और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर चर्चा की।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद पांडेय ने छात्र छात्राओं को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग पर चलने को छात्राओं को संकल्प दिलाया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक अपने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर उपहार देकर गुरु व शिष्य की परंपरा निभाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद पांडेय ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। तथा मंच संचालन प्रमोद पाण्डेय के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर युवराज प्रताप सिंह, अवनींद्र त्रिपाठी ( प्रधानाचार्य जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर), दीपक मौर्य, गणेश पाण्डेय, अरविंद मिश्र, दिलीप जायसवाल, विनय सिंह, अशोक उपाध्याय, प्रवीण सिंह (सभासद चकिया), कुलदीपक पाठक तथा विद्यालय के प्रभारी नम्रता उपाध्याय साथ ही विद्यालय के सभी अध्यापक क्रमशः सुमन तिवारी, ममता मिश्रा, शशिकला गुप्ता, निशा विश्वकर्मा, महक खातून, आशिया खातून, सूरज तिवारी, अविनाश शर्मा, हिमांशु कुशवाहा, लाल बाबू दुबे, धनंजय शुक्ला, जूली सिंह, बाला दुबे, पूजा कुमारी,आदि मौजूद रहे।