हरदोई पहुंचे प्रभारी मंत्री ने सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को गिनाया, कहा- सेवा सुशासन सुरक्षा के संकल्प पर कार्य कर रही सरकार, सबके सामने है कि 2017 में किस हालत में प्रदेश था

हरदोई पहुंचे प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने योगी सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने पहले रसखान प्रेक्षागृह में विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। फिर सेवा सुशासन सुरक्षा के बारे में बताया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने स्वामी विवेकानंद सभागार में पहुंचकर 8 वर्ष के कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे हो रहे ये महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 2017 में जिस हालत में उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी ने अन्य पार्टियों ने पहुंचा दिया था। वहां से ड्राइविंग सीट पर योगी जी आए और उन्होंने कानून व्यवस्था को ठीक किया। किसानों के ऋण को तुरंत माफ किया किसानों के लिए किस तरीके से आगे बढ़े इसके तमाम विकल्प किए उद्योग धंधों के लिए रास्ते खोले। आज परिणाम ये है कि हम एक्सप्रेसवे के मामले में देश में नंबर एक है। एयरपोर्ट के मामले में नंबर एक है जल्द ही 21 एयरपोर्ट हमारे होंगे हमारे नंबर दो के पास कोई नहीं होगा जितने भी विकास के मानक है अर्थव्यवस्था के मानक है उसमें हम नंबर एक पर है या नंबर दो पर है जहां हम नंबर 10 या 11 के पास हुआ करते थे। आज 8 साल बाद ये मील का पत्थर हमने पार किया है जो काम बचा हुआ है उसकी ओर हमको आगे बढ़ना है। अभी हमारा प्रयास है जो अत्यधिक गरीबी में परिवार है उनके लिए योगी जी जीरो पावर्टी स्कीम लेकर आए है। इस वर्ष की गांधी जयंती तक हमारा प्रयास है कोई भी परिवार अत्यधिक गरीबी और जीरो पावर्टी में न रहे और उनको हम लोग आगे बढ़ाने वाले है। दूसरा जो इंफ्रास्ट्रक्चर का काम हुआ है हरदोई की बात करूं तो अभी चंद महीने में गंगा एक्सप्रेसवे चालू होने वाला है। हमारे नेशनल हाईवे लखनऊ हरदोई सीतापुर हरदोई से कानपुर बिल्हौर का चौड़ीकरण हुआ है। गड्ढा मुक्त तो बहुत पीछे बात छूट गई आज तो इतनी बढ़िया सड़के हमारी बन चुकी है उनके ऊपर स्ट्रीट लाइट तक लग रही है ऐसी व्यवस्था हम दे पाए। अब आने वाले समय में जो अवसर पैदा हो रहे है इन सब चीजों के कारण मतलब उद्योग लग सकते है उद्योग में काम करने के लिए मैनेजर चाहिए होंगे उद्योग में काम करने के लिए श्रमिक चाहिए होंगे तो पूरा ध्यान मुख्यमंत्री योगी का इस बात पर है कि स्किल डेवलेपमेंट मिशन कौशल विकास मिशन द्वारा बेसिक शिक्षा द्वारा यूनिवर्सिटीज में अच्छा इन्वेस्टमेंट करके हम उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी ताकत हमारा मैन पॉवर हमारी जनशक्ति को और हुनरमंद बनाना है। जिससे उत्तर प्रदेश की तरक्की में उत्तर प्रदेश के विकास में हर परिवार हर युवा हर युवती सीधे योगदान करे।

अखिलेश यादव के ट्वीट 8 साल में यूपी बर्बाद पर प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने कहा कि 2017 में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी जिस हालत में प्रदेश को छोड़कर गए थे वो सबके सामने है। मैं सीधे सीधे सवाल पूछ सकता हूं आपसे भी और आपके दर्शकों से भी 2017 से पहले याद करिए फिरौती के लिए अपहरण किडनैपिंग फॉर रैंसम आप अपने हरदोई में या जहां भी सुन रहे मेरी बात को साल में कितनी सुनते थे और अब अपने पिछले सालों में आपने कभी कोई ऐसी बात सुनी जितनी लूटपाट हुआ करती थी गुंडागर्दी माफियागर्दी वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया से हम लोग वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की ओर हम लोग लेकर के अपने प्रदेश को गए है। सरकार का काम है माहौल बनाना सरकार ने अच्छा माहौल बनाया इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया व्यवस्थाएं दी कानून व्यवस्था दी। लेकिन इस पटरी उत्तर प्रदेश के नागरिक उत्तर प्रदेश के उद्यमी आगे बढ़ रहे मैं उनको सलाम करता हूं। जो हमारे उद्यमी और श्रमिक है उनकी कार्यक्षमता को और बढ़ाने का काम सरकार कर रही है। आने वाला समय दिशा अब सही हो चुकी है अब गति हम लोगों को और तेज करनी है। प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर मंत्री ने कहा कि अलग अलग विभाग है मैं अगर अपने विभाग की बात करूं समाज कल्याण विभाग को 10 में से 8 नंबर दूंगा और कभी भी 8 से ज्यादा नहीं दूंगा क्योंकि हमेशा सुधार की गुंजाइश रहेगी।