अमरपुर पंचायत में हर्षौल्लास पूर्वक पांच दिन पहले मनाई गई होली।

बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम अमरपुर पंचायत में पूर्वजों की रीति रिवाजों आज भी लोग बखूबी निभा रहे है जिसका जीता जागता साबित देखने को मिला जहां अमरपुर के लोगों ने पांच दिन पहले से ही होली धूम धाम से मनाई गई है

जब देशभर में होली की तैयारियां, तब अमरपुर में रंगों की धूम

परंपराओं और लोक आस्थाओं से समृद्ध कोरिया जिले के ग्राम पंचायत अमरपुर में होली का त्योहार इस वर्ष भी नियत तिथि से पांच दिन पहले धूमधाम से मनाया गया गांव के लोग सदियों पुरानी परंपरा का पालन करते हुए रविवार को एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और हर्षोल्लास के साथ पर्व का आनंद लिया इस गांव में होली को पहले मनाने की यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है गांव के बुजुर्गों के अनुसार, पूर्वकाल में एक बार गांव के देवता नाराज हो गए थे, जिससे गांव पर भारी विपदा आई थी तब से ग्रामवासियों ने यह संकल्प लिया कि वे मुख्य तिथि से पहले ही होली मनाएंगे, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके गांव के लोग हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी परंपरा को निभाते आ रहे हैं जब देशभर में होली का जश्न मनाया जाता है, तब अमरपुर में शांति बनी रहती है, और लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त नजर आते हैं इस अनूठी परंपरा को लेकर ग्रामीणों में अटूट विश्वास है कि ऐसा करने से गांव में सुख-समृद्धि बनी रहती है।