जनता ने दिया अवसर विकास कार्य की बागडोर ग्राम पंचायत भांडी की संगीता सिंह चौहान के हाथों ,उप सरपंच पद पर चयनित हुई, एक वोट से मिली जीत

बैकुंठपुर। ग्राम पंचायत भांडी के सबसे बड़े वार्ड महाराणा प्रताप वार्ड (वार्ड क्रमांक 2) से निर्विरोध पंच निर्वाचित हुईं संगीता सिंह चौहान ने उप सरपंच पद के लिए भी जोरदार मुकाबला किया ग्राम पंचायत भांडी में उप सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में संगीता सिंह चौहान का मुकाबला निकटतम प्रतिद्वंद्वी से हुआ, जिसमें 6-5 के संकटपूर्ण अंतर से जीत दर्ज कर उन्हें उप सरपंच घोषित किया गया ग्राम पंचायत भांडी के महाराणा प्रताप वार्ड में लगभग 200 मतदाता हैं, जिससे यह पंचायत का सबसे बड़ा वार्ड माना जाता है इस वार्ड से निर्विरोध पंच चुने जाने के बाद उप सरपंच पद पर मिली जीत ने संगीता सिंह चौहान की प्रभावशाली उपस्थिति को और मजबूत कर दिया है।ग्राम पंचायत में विकास को देंगी प्राथमिकता अपनी जीत के बाद संगीता सिंह चौहान ने कहा कि वह ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए कार्य करेंगी। उनकी प्राथमिकताओं में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना शामिल है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगी ग्राम पंचायत भांडी में संगीता सिंह चौहान की इस जीत को उनके समर्थकों ने एक नई उम्मीद और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।