जिला प्रशासन द्वारा कोयले की अवैध तस्करी पर कब तक नकल कसी जाएगी,पटना थाना क्षेत्र से लगे ग्राम मुरमा, पुटा,देवखोल के पहाड़ों से अवैध कोयले की तस्करी जोरो पर।

बैकुंठपुर। नव पदस्थ कोरिया पुलिस अधीक्षक के पद भार ग्रहण करते ही जिले में अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाया जा रहा है कई अवैध कारोबारियों पर नकल कसने का कार्य भी किया जा रहा है जिला मुख्यालय से महज 15 कि.मीटर के दायरे में फिर एक बार रात के अंधेरे में कोयले का अवैध कारोबार फल फूल रहा है पूर्व में कोयले की तस्करी पर कोरिया पुलिस द्वारा मुहिम चला कर शिवपुर थाना चरचा में अवैध कोयला तस्करी पर अंकुश लगाया था ग्राम शिवपुर के जंगल किनारे बांसबाड़ी में तस्करी करने के लिए 50 बोरी कोयला जूट बोरे में लावारिस हालत में मिला। कोयले से भरी 50 बोरी के एक बोरी का वजन करीब 40 किलो रहा, जिसका कुल वजन करीब 2000 किलो (दो टन) को जप्त किया गया। पुलिस की टीम द्वारा उक्त लावारिस हालत में रखे कोयले को धारा 102 सीआरपीसी के तहत स्वतंत्र गवाहों के समक्ष कार्यवाही कर घटना स्थल से बरामद किया गया है एवं कोयला तस्करों की निरंतर पतासाजी की जा रही है फ़िर एक बार ग्राम मुरमा, पूटा, देवखोल के जंगलों से ग्रामीणों द्वारा कोयला निकलवाने का कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा जान जोखिम में डाल कर दिन रात कोयला निकाल कर कोल माफियाओं को कम दामों में बेचा जाता है कोल माफियाओं द्वारा कोयले को बडी मात्रा में आस पास के ईट भट्टो में बेचने का कार्य किया जाता है

कोयले के कारोबार पर अंकुश लगाना जिला प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रही है ।

कोयले तस्करी पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने में चुनौती बनी है पूर्व में संयुक्त टीम द्वारा टीम गठित कर कोयले की अवैध तस्करी पर रोक लगाने का किया गया था जिसमें वन विभाग, खनिज विभाग, पुलिस विभाग द्वारा खुफा को बंद करने ब्लास्टिंग किया गया था जिसके बाद फिर कोल माफियाओं द्वारा नए नए जगहों में खुफा बना कर कोयला निकाला जा रहा है ।

नाबालिक की कोयला निकालते हुए थी मृत्यु

कोयला निकालने के दौरान युवक ने अपनी जान से जोखिम डाल कर कार्य करता था खुफ़ा के अंदर किसी तरह की सेफ्टिक नहीं होने के कारण ऑक्सीजन लेवन बहुत कम रहता है जिसके कारण दम घुटने से भी मौत का कारण बना रहता है कभी कभी जमीन धंसने पर भी कई ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर कोयला निकालने का कार्य करते है ।

पूर्व मुरमा सरपंच द्वारा कोरिया कलेक्टर को लिखित शिकायत दे कर अवैध कोयले की तस्करी पर कार्यवाही की मांग की थी ।

पटना थाना क्षेत्र के ग्राम मुरमा सरपंच द्वारा कोरिया कलेक्टर को लिखित शिकायत के माध्यम से कोयले की तस्करी पर कार्यवाही करने की मांग की गई थी जिसके बाद कुछ समय के लिए कार्यवाही भी की गई थी जिसके बाद पुनः कोयले का अवैध कार्य चालू कर दिया गया था स्थानीय निवासियों द्वारा बताया जाता जैकी कोयला का कार्य कभी बंद नहीं होता है यह कार्य हमेशा चलता ही रहता है

रसूख दार ही कोयले की तस्करी करते है नहीं होती कार्यवाही ।

सूत्र की माने तो कोयले का कारोबार में नामचीन रसूखदार द्वारा बिना भय डर के कार्य किया जाता है जिनका कहना है हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता पैसा ऊपर तक जाता है जो जितना भी शिकायत करे कोई फर्क नहीं पड़ेगा हमारा कार्य कभी नहीं रुकता है

अब देखने वाली बात यह कि जिला प्रशासन द्वारा इन कोयले की तस्करी पर कब तक कार्यवाही की जाती है या फिर कोयले की तस्करी ठंडे बस्ते में रहेगा।