​​​​​​​एन एच 43 पर ही गिरा दिया मिट्टी दुर्घटना से बाल बाल बचा वाहन चालक

बैकुण्ठपुर। एन एच 43 बावसपारा मे मुख्य सडक पर ही मिट्टी गिरादिऐ जाने के कारण एक मोटरसाइकिल चालक बार-बार दुर्घटना होने से बचा, उक्त जगह पर रोशनी नही है और सडक पर ही मिट्टी गिरा दिया गया है जिससे बडी दुर्घटना हो सकती है, वैसे भी सडको पर आवारा जानवरों का जमावडा रहता है, उसी के तहत रात के समय मे दुर्घटना लगातार होते रहती है। मिली जानकारी के अनुसार बावसपारा एन एच 43 मे आधे से अधिक सड़क पर मिट्टी गिरा दिया गया है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सड़क पर मिट्टी गिरा देने के कारण एक मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गया, उक्त स्थान पर रोशनी की व्यवस्था भी नहीं है जिसके कारण दुर्घटना हो सकती है स्थानीय लोगों ने सोसल मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन के उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है कि जो सड़क पर मिट्टी गिराऐ हुए हैं उन्हें कहकर तत्काल सड़क किनारे गिरे हुए मिट्टी को हटवाने की कृपा करे ता कि सड़क दुर्घटना ना हो सके।