भव्यता के साथ मनाया गया ऊंचाहर परियोजना का स्थापना दिवस

रायबरेली।एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना का स्थापना दिवस परंपरागत रूप से भव्यता पूर्वक मनाया गया।एनटीपीसी ध्वज फहराने तथा एनटीपीसी गीत की गूंज के साथ महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये कहा की ऊंचाहार परियोजना को एनटीपीसी ने जब अधिग्रहित किया था तो ये एक नया प्रयोग था।इसी के बाद एनटीपीसी कंपनी का यह विश्वास कायम हुआ की पुराने प्रोजेक्ट को लेकर उसे नवीनीकृत करके बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।श्री अग्रवाल ने कहा की ऊंचाहार परियोजना का अधिग्रहण अप्रत्याशित रूप से सफल रहा।शुरू से ही ऊंचाहार परियोजना विद्युत उत्पादन तथा कार्य निष्पादन के उच्चकीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।इस अवसर पर केक काटा गया।जिसमें सभी विभागाध्यक्ष,यूनियन एवं एसोसिएसन के अध्यक्ष तथा महासचिव, स्कूलों के प्रधानाचार्य,प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की महिलाएं डीसी,सीआईएसफ ने भी भाग लिया । समारोह में राजभाषा हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय हैं की आज ही के दिन 13 फरवरी 1992 को देश की अग्रणी विद्युत कंपनी एनटीपीसी ने ऊंचाहार परियोजना को उत्तर प्रदेश सरकार से अधिग्रहित किया था ।