आधा दर्जन लोगों ने अधेड़ को मार पीट कर गंभीर रूप से किया घायल

ऊंचाहार,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार की दौलतपुर ग्रामसभा में रविवार को पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से अधेड़ महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया।जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोप है कि दौलतपुर गांव निवासिनी सरोज त्रिपाठी पत्नी शिव त्रिपाठी दरवाजे पर काम कर रही थी।इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे विपक्षियों ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।अचानक हुए हमले से सरोज त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गई।उनकी चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह झगड़े को शांत कराया।घटना के बाद दोनों पक्षों ने ऊंचाहार कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।वही पीड़िता ने बताया है कि डायल 112 को सूचना दी गई थी और उसने पीड़िता को सीएचसी लाकर छोड़ दिया।जहां पर उसका मेडिकल नही किया गया और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया परन्तु वहां पुलिस की गैर मौजूदगी में चिकित्सकों ने मेडिकल करने से मना कर दिया।इस मामले में गौरतलब यह भी है कि पीड़िता सरोज त्रिपाठी और उनके परिवार का कहना है कि विपक्षी उन्हें कई दिनों से धमकी दे रहे थे।जिनकी तहरीर दो दिन पहले कोतवाली में दी गई। परंतु पुलिस ने उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया।इसके बाद विपक्षियों ने गुरुवार को उन पर जानलेवा हमला कर दिया और मोबाइल आदि उठा ले जाने का आरोप है।जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में काफी समय से जमीनी विवाद लंबित है,जो आज खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट की बात सामने आई है।जिसकी जांच की जा रही है।एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है दूसरे पक्ष की तहरीर पर विचारकर हकीकत जांची जा रही है।जिसके बाद दूसरे पक्ष का भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।