संदिग्ध परिस्थितियों में कार घर में घुसी,चौकी प्रभारी की मौत अन्य पुलिस कर्मी घायल

खीरों,रायबरेली।थाना क्षेत्र के सेमरी लालगंज मुख्य मार्ग पर स्थित गांव लच्छीपुर के जगत ढाबा के पास बुधवार को तड़के लगभग तीन बजे दो वांछितों को पकड़कर पुलिस चौकी सेमरी ले जा रहे पुलिस चौकी प्रभारी की कार संदिग्ध परिस्थितियों में जगत ढाबा के सामने सड़क के किनारे बने पूर्व बीडीसी सदस्य के घर में घुस गई। जिससे कार पर सवार पुलिस चौकी प्रभारी तथा साथी आरक्षी और पकड़े गए दो वांछित गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने पुलिस चौकी प्रभारी को मृत घोषित कर दिया। साथी आरक्षी को ट्रामा सेंटर और पकड़े गए वांछितों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना की सूचना सेमरी चौकी प्रभारी के परिजनों को देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहराइच जिले के निवासी पुलिस चौकी सेमरी प्रभारी उपनिरीक्षक चमन सिंह (32) रायबरेली जिले के थाना क्षेत्र बछरावां की पुलिस चौकी थुलेंडी से स्थानांतरित होकर 18 दिसम्बर 2024 को पुलिस चौकी सेमरी में नियुक्त किए गए थे। वह अपने साथी आरक्षी जितेन्द्र कुमार यादव के साथ कार से मंगलवार की रात वांछितों को पकड़ने के लिए गए थे। वह देर रात दो वांछितों को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी सेमरी लौट रहे थे। रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी कार सेमरी लालगंज मुख्य मार्ग पर लच्छीपुर गांव के पास स्थित जगत ढाबा के सामने सड़क के किनारे बने गौतमनखेड़ा मजरे लच्छीपुर निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य महेश कुमार के घर में घुस गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चौकी प्रभारी चमन सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि आरक्षी जितेन्द्र कुमार यादव को ट्रामा सेंटर और दोनों वांछितों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना की सूचना चौकी प्रभारी चमन सिंह के परिजनों को देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी सेमरी प्रभारी चमन सिंह के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घायल आरक्षी जितेन्द्र कुमार यादव का ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा है।घटना की जांच की जा रही है।पीएम के शव को रिजर्व पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित कर शव को गृह जनपद भेजा गया।इस दरम्यान पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस कर्मियों ने सलामी दी।