एम्स रायबरेली की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

रायबरेली।जनपद एम्स के अधिशासी निदेशक प्रो. (डॉ)अरविन्द राजवंशी ने 14 फ़रवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की।उनके साथ डीन(अकादमिक)प्रो.नीरज कुमारी, उप-निदेशक(प्रशासन) कर्नल अखिलेश सिंह एवं वित्तीय सलाहकार कर्नल यू एन राय भी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री महोदय ने संस्थान के विषय मे डॉ राजवंशी से जायजा लिया तथा राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।डॉ राजवंशी ने एम्स में हो रही प्रगति के बारे में बताते हुए आने वाले वर्षों में होने वाली परियोजनाओं तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थान के उद्देश्यों व लक्ष्यों के विषय में भी अवगत कराया।डॉ राजवंशी ने एम्स द्वारा महाकुंभ 2025 में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी मुख्यमंत्री जी को बताया जिसके लिए योगी जी ने संस्थान की सराहना की।