पनकी हाउस ओनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न 

बैठक मे महेश पाल को अध्यक्ष व ललित कुमार उपाध्याय को महामंत्री चुना गया


महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (सिटी अपडेट)।
पनकी सी ब्लॉक कानपुर के रामलीला पार्क में पनकी हाउस ओनर्स एसोसिएशन की एक बैठक आहूत की गई जिसमें नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए महेश पाल, महामंत्री पद के लिए ललित कुमार उपाध्याय व कोषाध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र कुमार का मनोनयन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सभ्रांत लोग उपस्थित थे । बैठक मे क्षेत्रीय पार्षद आरती त्रिपाठी व हाउस ओनर्स की पुरानी टीम व क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में नये पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ। सभी नागरिकों ने इस नई टीम से क्षेत्र के विकास की उम्मीद जताई है। नव नियुक्त अध्यक्ष महेश पाल ने कहा कि हम अपनी नई टीम की तरफ से सभी को आसान्वित करते हैं। जो भरोसा उन्होंने हम पर किया है इसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।