बरेली में सुभाष नगर पुलिया के नाले में मिला युवक का शव मची सनसनी

बरेली में सुभाष नगर पुलिया के नाले में मिला युवक का शव मिलने से मची सनसनी। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पायी है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। उसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के पास से शराब और कुछ डिस्पोजल ग्लास भी पुलिस ने बरामद किये हैं। शव की पहचान करने में अभी क्षेत्र की पुलिस लगी हुई है। बता दें की अभी दो दिन पहले सुभाष नगर के गली नंबर 10 में भी एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था।