इज्जतनगर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन अधिकारी क्लब रोड न0 2 में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा द्वारा पुरष्कृत कर किया गया।

इज्जतनगर मंडल के मंडल रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में रेलवे स्टेडियम, रोड संख्या 4 इज्जतरनगर में ग्रीष्मकालीन स्पोर्ट्स कैम्प-2025 का आयोजन 09 से 30 जून, 2025 तक किया गया था। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन अधिकारी क्लब रोड न0 2 में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा द्वारा पुरष्कृत कर किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने कहा कि समर कैम्प के आयोजन से ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में स्कूल के बच्चों को खेल सीखने के साथ-साथ मनोरंजन एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी सहायक सिद्ध हुआ है। भविष्य में भी इस तरह की ग्रीष्मकालीन शिविर से भारत सरकार के खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया की मुहिम को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके सीखने, विकास और सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने में बहुत ही मदद करेगा। इस शिविर ने बच्चों को नए कौशल सीखने अपनी रुचियों को विकसित करने और नए दोस्तों से मिलने का प्लेटफाॅर्म प्रदान किया है। आगे उन्होंने बताया कि खेल खेलने से २ाारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इसमे कोचों को भी खेल एवं अपने प्रशिक्षु खिलाड़ियों के प्रति समर्पित रहने की आवश्यकता है तभी खिलाड़ियों को सही से प्रशिक्षित एवं मार्गदर्शन कर नेशनल एवं इंटरनेशल स्तर तक पहुँचाया जा सकता है।

समर कैम्प खेल प्रतियोगिता में मंडल के विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 स्कूली बच्चों के खिलाड़ियों ने क्रिकेट, हॉकी, बास्केट बॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, कबड्डी, ताइक्वांडो, सेपकटाकरा आदि खेलों में प्रतिभाग किये थे। इसी कैम्प में अंतर विभागीय रेलवे टीम ने भी क्रिकेट, वाॅलीबाॅल, बैटमिंटन एवं टेबल टेनिस में प्रतिभाग किया था। जिसमें क्रिकेट में वर्कशाॅप की टीम विजेता तथा आर.पी.एफ. की टीम उपविजेता, वालीबाॅल में वर्कशाॅप की टीम विजेता एवं इंजीनियरिंग की टीम उपविजेता, बैटमिंटन (पुरुष) में परिचालन की टीम विजेता व लोकोशेड की टीम उपविजेता, बैटमिंटन (महिला) में लोकोशेड की गंगा विजेता व इंजीनियरिंग की प्रियंका उपविजेता एवं टेबल टेनिस (पुरुष) में लोकोशेड के विनय खरे विजेता व वर्कशाॅप के सौरभ उपविजेता रहे तथा क्रिकेट में प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट आर.पी.एफ. के केदारमल यादव व आर.पी.एफ. के ही गोपाल भण्डारी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे तथा वर्कशाॅप के राकेश सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। जिसके दौरान प्रशिक्षित कोचों द्वारा खेल के आयोजन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मंडल रेल प्रबंधक ने मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवं खेल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए साधुवाद एवं बधाई दी।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय)भारत भूषण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव २ार्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा. हरीश रेड़तौलिया, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रवेश कुमार,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.)राजकुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत (परिचालन)उमेश चन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा)२ाुभम कुमार सिंह, पूर्व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर सवारी एवं माल डिब्बा निकुंज सक्सेना, डाॅ. आशुतोष २ांखधार एवं डाॅ. सचिन श्रीवास्तव सहित सभी शाखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी, खिलाड़ी, कर्मचारी, बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

समर कैम्प पुरस्कार वितरण का संचालन मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह एवं मंडल क्रीड़ा सचिव, इज्जतनगर गीता शर्मा की देख-रेख में किया गया।