आंवला पुलिस ने एक किलो अवैध अफीम के साथ महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार

बरेली। थाना आंवला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो अभियुक्त नर सिंह पुत्र मीहीलाल, निवासी ग्राम बिलौरी, थाना आंवला, कान्ति देवी पत्नी स्व. मुन्नालाल, निवासी ग्राम झउआ नंगला, थाना सिरौली, को एक किलो ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के अलीगंज तिराहे के पास चेकिंग के दौरान की गई।पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पुरुष और महिला पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्टेशन रोड से ग्राम अलीगंज की ओर जा रहे हैं, जिनके पास मादक पदार्थ हो सकते हैं। सूचना के आधार पर सक्रिय हुई थाना आंवला पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को रोका और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक किलो अवैध अफीम बरामद की।पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि यह अफीम उन्होंने कुछ दिन पूर्व बदायूं जिले में एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदी थी। वे इसे अधिक मुनाफे के लिए बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह उप निरीक्षक सचिन कुमार ,उप निरीक्षक अमरीश शर्मा, कांस्टेबल रविकांस्टेबल रोहित महिला कांस्टेबल रुबी मौजूद थी।