इज्जतनगर मंडल टीटीई ने पेश की मानवीयता की मिसाल

इज्जतनगर मंडल टीटीई ने पेश की मानवीयता की मिसाल

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल अपने सम्मानित यात्रियों के प्रति सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ-साथ उनके सामान की देखभाल करने के लिए सदैव तत्पर है।

इसी क्रम में इज्जतनगर मंडल के टनकपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात उपमुख्य चल टिकट निरीक्षक गोविन्द सिंह सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी पर कार्यरत थे।गोविन्द सिंह ने खटीमा से टनकपुर के लिए गाड़ी प्रस्थान करने पर कोचों की जाँच की तो उन्होंने देखा कि कोच संख्या ए2 की सीट संख्या 19/21 पर एक कपड़े का बैग लटका हुआ है। उक्त सीट पर यात्रा कर रहे यात्री खटीमा रेलवे स्टेशन पर उतर गये थे। पीएनआर में अंकित मोबाइल नम्बर के माध्यम से तुरन्त उक्त सीट पर यात्रा कर रहे यात्री श्री आर.ए. अग्रवाल से सम्पर्क किया तो यात्री ने उन्होंने बताया कि वे व उनकी पत्नी सुनीता अग्रवाल रायबरेली से खटीमा तक के लिए यात्रा कर रहे थे तभी उनका बैग कोच में भूलवश छूट गया था।गोविन्द सिंह ने यात्री को धैर्य बांधते हुए उनको मुख्य चल टिकट कार्यालय, टनकपुर रेलवे स्टेशन पर बुलाकर यात्री को ज्वैलरी सहित बैग सुपुर्द किया। बैग में सामान एवं ज्वैलरी सकुशल पाकर यात्री एवं उनके परिजनों ने उपमुख्य चल टिकट निरीक्षक गोविन्द सिंह की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया।