हरदोई में महिला और दोस्त ने युवक को बेरहमी से पीटा, घटना का लाइव वीडियो आया सामने, तमाशबीन बने लोगों में किसी ने नहीं बचाया, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

हरदोई। सुरसा में एक महिला और उसके दोस्त ने एक युवक की जमकर पिटाई की है। इस दौरान महिला डंडों से युवक के सिर पर वार करती नजर आई। इस पूरी मारपीट के बीच तमाम लोग वहां तमाशबीन बने रहे। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। मामला सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा चौराहे का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा निवासी दरोग़ा चौराहे पर झोपड़ी के नीचे पान की गुमटी चलाता है। बताया गया शुक्रवार की शाम को पचकोहरा गांव निवासी सलीम दुकान पर गुटखा लेने गया था। वहीं पर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और विवाद बढ जाने पर दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच दरोगा ने अपनी दोस्त संगीता उर्फ नेहा तिवारी को बुला लिया। दोनों ने मिलकर सलीम को बीच चौराहे पर बुरी तरह डंडों से पीटा है। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जान से मारने की नियत से महिला ने सिर पर डंडे से वार किया और ईंट मारने का प्रयास किया लेकिन लोगों के आवाज़ देने पर वह मानी। इस दौरान आरोपियों ने बेदम होने तक पीड़ित सलीम को मारा है। परिजन घायल को लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसको इलाज के लिए सीएचसी सुरसा में भर्ती करवाया।

सीओ अंकित मिश्रा ने बताया कि उधारी को लेकर दो पक्षों के बीच वाद विवाद के बाद मारपीट हुई थी। आरोपी महिला और एक पुरूष को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।