हरदोई में माध्यमिक विद्यालय में युवक के सिर पर बल्ली गिरने से मौत, बेटी का नाम लिखाने गया था, निर्माण के दौरान गिरी बल्ली ने ली जान

हरदोई। मल्लावां थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी पुत्री का दाखिला कराने के लिए स्कूल में गया था। तभी निर्माणाधीन दीवार पर लकड़ी की भारी बल्ली रखते समय युवक के सिर पर गई। जिसमें घायल युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

जानकारी के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के बिराइचमऊ निवासी सुनील अपनी पुत्री का दाखिला कराने के लिए स्कूल गया हुआ था। गांव में ही स्थित रामानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा था। विद्यालय के संचालक और अन्य व्यक्तियों द्वारा लकड़ी की बल्ली को दीवार पर रखा जा रहा था। तभी बल्ली सुनील के सिर के ऊपर गिर गई। जिसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मल्लावां पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच में जुटी है। परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।