कानपुर-डंपर की टक्कर से महिला की मौत,बेटा घायल....

कानपुर-डंपर की टक्कर से महिला की मौत,बेटा घायल.....

:-परिजनों ने शव रखकर नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे किया जाम,घायल बेटे का इलाज जारी.....

कानपुर के नौबस्ता बंबा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। पहिए के नीचे आने से महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि बेटा घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव रखकर हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है।

जूही बबुरहिया में रहने वाली गुड्?डी देवी (55) मंगलवार सुबह अपने बेटे अभिषेक के साथ बाइक से साढ़ निवासी अपने भाई के घर जा रही थी। नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर नौबस्ता बंबा के पास पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर महिला के ऊपर से गाड़ी चढ़ा दी। जिससे गुड्?डी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा अभिषेक दूसरी तरफ गिरा तो उसकी जान जाने से तो बच गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने मुआवजा और FIR की उठाई मांग। वहां मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के बाद गंभीर रूप से घायल अभिषेक के पास के निजी अस्पताल में एडमिट कराया। जानकारी मिलते ही पहुंचे परिवार के लोगों ने गुड्?डी देवी का शव सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिवार मुआवजे की मांग कर रहा है। मौके पर हनुमंत विहार थाने की फोर्स के साथ ही नौबस्ता सर्किल की पुलिस हंगामा करने वालों को संभालने का प्रयास कर रही है। हादसे के बाद हंगामा करती हुई भीड़ को समझाती पुलिस। मामले में परिवार के लोगों ने डंपर चालक के साथ ही मेट्रो का निर्माण करने वाली कंपनी को भी लापरवाही का आरोप लगाया है। मेट्रो निर्माण के चलते हाईवे पर अव्यवस्था है। इसी वजह से आए दिन हादसे होते हैं। यह हादसा भी इसी लापरवाही का नतीजा है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करने और मुआवजे का भरोसा दिलाकर परिजनों को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।