शिक्षकों ने उपस्थिति पंजिका के डिजिटल एडिशन किए जाने को लेकर किया विरोध, बीएसए को सौंपा ज्ञापन


शिक्षकों ने उपस्थिति पंजिका के डिजिटल एडिशन किए जाने को लेकर किया विरोध, बीएसए को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर।
प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देश अनुसार आज जनपद झांसी में भी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका के डिजिटल एडिशन किए जाने पर असाटी के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद झांसी को ज्ञापन सोपा गया, जिसमें राज्य सरकारी कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने राज्य कर्मचारियों की भांति 31 उपार्जित अवकाश 12 द्वितीय शनिवारों का अर्ध आकस्मिक अवकाश, प्रतिकर अवकाश एवं अध्ययन अवकाश निशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य करने शिक्षकों की पदोन्नति शीघ्र करने जैसी मांगे सम्मिलित हैं उक्त मांगों को लेकर शासन स्तर पर कई बार वार्ता की गई परंतु शिक्षक समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हुआ
ज्ञापन श्री अजय यादव जिला अध्यक्ष एवं प्रसून तिवारी जिला मंत्री के संयुक्त नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को सोपा गया ज्ञापन के उपरांत प्रांगण में मौजूद सैकड़ो अध्यापकों को संबोधित करते हुए श्री अजय यादव ने कहा की उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कल 12 लाख ट्वीट करके कीर्तिमान हासिल किया हम सबको एकजुट रहकर इस काले कानून का पुरजोर विरोध करना है।

ज्ञापन देने वालों में अरुण साहू, राघवेंद्र सिंह निरंजन, ऋतुल त्रिपाठी, भानु प्रताप सिंह, कादर खान पखारिया, राकेश साहू, पहलाद सिंह, साजेंद्र त्रिपाठी, आनंद यादव, आशीष यादव, राकेश राजपूत, बसंत पटेल, मनोज शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, ज्योति शेषा, शुगर सिंह, विमल यादव, मनोज यादव, महेश यादव, चंद्रशेखर कुशवाहा, महावीर शरण, बृजेश पाल, फराह नाज, राजेंद्र साहू, नरेंद्र कुशवाहा, दिलीप सिंह, मुदिता तिवारी, प्रेमलता, ओमवीर सिंह, रामनारायण, प्रभात यादव, राकेश राजपूत, गौरव निरंजन, सुरजीत राजपूत, आकांक्षा कटारे, हरि विक्रम सिंह, कुलदीप राजपूत, बबीता तिवारी, रवि यादव मऊ, अभिषेक पाठक, आशीष साहू, मंजू वाला गुप्ता, दिलीप पाठक, अमित यादव, मस्तराम, नीरज द्विवेदी रंजना मिश्रा, देवेंद्र तिवारी सुधीर त्रिपाठी आदर्श द्वेदी गौरव तिवारी अमित साहू मनोज राय कमलेश राजपूत भावना सराया टीना शर्मा अनिता शर्मा रीता यादव दीपेंद्र त्रिपाठी अमित गुप्ता शुभम खरे कपिल यादव शिखा साहू शिवप्रभात शशांक सेठ यादव अशोक प्रताप सिंह अर्पित राय जितेंद्र गंगेले प्रिंस बना सचिन जैन नेहा यादव ज्योति पटेल सतपाल सिंह, महेंद्र यादव पवन राय मोहर सिंह अर्चना गुप्ता, जितेंद्र सेन नितिन श्रीवास्तव महेंद्र रजक सीमा मिश्रा अवधेश जोशी जगदीश प्रसाद आदित्य चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_240715_211312_678.sdocx-->