मतदान करना अधिकार के साथ मौलिक कर्तव्य भी है: जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान करना अधिकार के साथ मौलिक कर्तव्य भी है: जिला निर्वाचन अधिकारी

* सम्पूर्ण विश्व में हमारा भारत देश सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है
* रिकॉर्ड मतदान हेतु प्रशासन व मतदाताओं की सहभागिता जरुरी
* बच्चों ने बुन्देली परिधान पहनकर मतदाताओं को जागरुक किया
* अतिउत्साहित होकर रैली में बढ़चढ़ कर शामिल हुए स्थानीय नागरिक
* मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में जनसमूह को मतदान की शपथ दिलायी
* बुन्देली भाषा में लिखित बुलावा पत्र भी चर्चा का विषय बना
* ब्लॉक स्तरीय मतदाता जागरुकता रैली में गाना, नौटंकी, डीजे, सैरा व दिल-दिल घोड़ी बनी आकर्षण का केन्द्र

ललितपुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास खण्ड मड़ावरा में ब्लॉक स्तरीय विशाल मतदाता जागरुकता रैली/जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं आम नागरिकों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने फीता काटकर और हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। वृहद रुप से आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक रुप से उपस्थित जनसमूह को मतदान की शपथ दिलायी गई। विकास खण्ड के सार्वजनिक स्थलों पर रैली में जुलूस, गाना, नौटंकी, डीजे, सैरा व दिल-दिल घोड़ी के माध्यम से मतदाताओं को रिकॉर्ड मतदान हेतु जागरुक किया गया। बच्चों ने बुन्देली परिधान पहनकर मतदाताओं को जागरुक किया, साथ ही बुन्देली नृत्य व सैरा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे, जिन्हें देख स्थानीय लोग अतिउत्साहित होकर रैली में बढ़चढ़ कर शामिल हुए। इस अवसर पर सम्पूर्ण विकासखण्ड में उत्साह का माहौल रहा, हरेक आमजन द्वारा मतदाता जागरुकता रैली की सराहना की जा रही थी। इसके अलावा इस रैली हेतु बुलावा पत्र भी स्थानीय बुन्देली भाषा में छपवाया गया था, जो पूर्व से ही चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसने जनपदवासियों को रैली में शामिल होने पर विवश कर दिया। इसी के परिणामस्वप आज यह विशाल रैली अपने सफलतम रुप को प्राप्त कर सकी।
जिलाधिकारी ने जागरुकता वाहन पर सवार होकर रैली के साथ भ्रमण किया और जनपदवासियों को मतदाता जागरुकता का संदेश दिया, उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में हमारा भारत देश सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। प्रत्येक मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह अपने आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करे। आज विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं आमजन द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाया गया, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं, बच्चों को अपने भविष्य को लेकर लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए, तभी आप समाज में अपनी विशेष छवि अपना एवं अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार रिकार्ड मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन व मतदाताओं की सहभागिता जरुरी है। इसमें प्रत्येक मतदाता की यह जिम्मेदारी होगी कि वे अपने स्तर से भी अन्य मतदाताओं को जागरुक कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि मतदान करना हर भारतीय नागरिक का न सिर्फ अधिकार है बल्कि मौलिक कर्तव्य भी है। लोकतांत्रिक प्रणाली में भारतीय नागरिक को जितने अधिकार मिलते हैं उनमें से सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मतदान का होता है, इसलिए मतदाता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल अनिवार्य रुप से करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मड़ावरा भूपेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा सौरभ वर्नवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी मड़ावरा आर के श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी अमित कुमार जैन, ग्राम विकास अधिकारी आलोक दुवे, तुषार कटारिया, रानी गुप्ता, रविकांत, मयंक जैन, एपीओ हिरदेश कुमार, ब्लॉक कोर्डिनेटर विजय दुवे, थाना प्रभारी मड़ावरा स्वास्तिक द्विवेदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना, अजमेरी खान, नीलेश जैन, सुमित जैन, एआरपी शक्ति सिंह, सुरेश कुमार, भरत चौरसिया, राजेश शर्मा, नोडल संकुल हरिशंकर सोनी, अब्दुल हमीद खान शिक्षक यासीन खान, मानसिंह, प्रकाश साहू, बालेंद्र सिंह , सन्तोष कुमार, रविंद्र निरंजन, प्रमोद नायक, नैना जैन, सुरेंद्र , अखिलेश राजपूत, रोहित चतुर्वेदी, आशा देवी, रहनुमा बानो, पंकज सेन, संदीप शर्मा, मालती जैन, प्रतिभा, अलका, स्वाती, वैशाखी, कुसुम सिंह, नितिन नामदेव, अर्चना, अरुण पाण्डेय, निधि, विक्रम सिंह, बेबी राजा, रितुकीर्ति ताम्रकार, रेखा जैन, नीरज वर्मा, द्रोपती साहू, अंकुर विश्वकर्मा, संजय वर्मा, गुलाब, लोकेंद्र, भरत बारौलिया सहित परिषदीय एवम मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्रा छात्राएं नारे लिखे पोस्टर के साथ रैली में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन इं.प्र.अ. आशा देवी, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़ावरा ने किया। रैली में अन्य प्रमुख अधिकारीगण, स्कूली बच्चे, आमनागरिक उपस्थित रहे।