* नीति आयोग के 40 में से 06...">
* नीति आयोग के 40 में से 06...">
* नीति आयोग के 40 में से 06...">

जनपद के महत्वाकांक्षी विकास खण्ड मड़ावरा में ‘‘सम्पूर्णता अभियान’’ का हुआ भव्य शुभारंभ

जनपद के महत्वाकांक्षी विकास खण्ड मड़ावरा में "सम्पूर्णता अभियान"का हुआ भव्य शुभारंभ

* नीति आयोग के 40 में से 06 इन्डीकेटर्स के लक्ष्यों के संतृप्तीकरण हेतु 30 सितम्बर तक चलेगा अभियान
* 06 इन्डीकेटर्स हेतु नामित नोडल अधिकारी फील्ड विजिट कर देंगे रिपोर्ट
* विकास खण्ड स्तर पर मासिक प्रगति का होगा अनुश्रवण

ललितपुर।
शासन के निर्देशानुसार नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्ड मड़ावरा में निर्धारित 40 इन्डीकेटर्स में से 06 इन्डीकेटर्स के लक्ष्यों को संतृप्त करने हेतु "सम्पूर्णता अभियान" का शुभारंभ सहायक निदेशक, नीति आयोग सुश्री गार्गी राव की अध्यक्षता में सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ0प्र0 मनोहर लाल पंथ, ब्लॉक प्रमुख ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चंद्रदीप रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज चौधरी, जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह बुंदेला, भोले राजा भाजपा महामंत्री, मंत्री प्रतिनिधि कैलाश साहू, मंत्री पीआरओ सोनू चौबे आदि जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के योजनावार स्टॉल लगाये गए थे, जिनका सहायक निदेशक नीति आयोग सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने अवलोकन किया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा जागरुकता रैली भी निकाली गई व विकास खण्ड मड़ावरा के समस्त ग्रामों में रैली व बैठकों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्ड मड़ावरा में निर्धारित 40 इन्डीकेटर्स में से स्वास्थ्य एवं महिला कल्याण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, एकीकृत बाल विकास सेवा, कृषि व ग्राम्य विकास के 06 इन्डीकेटर्स के लक्ष्यों को संतृप्त करने के उद्देश्य से दिनांक 01.07.2024 से 30.09.2024 तक सम्पूर्णता अभियान चलाया जा रहा है, उक्त के क्रम में कार्यक्रम को सफलतम रुप देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा उक्त 06 इन्डीकेटर्स के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं, जो फील्ड विजिट कर प्रति सप्ताह अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे, इसके साथ ही विकास खण्ड स्तर पर इन्डीकेटर्स की मासिक प्रगति का अनुश्रवण किया जाएगा तथा विहेवियर चेंज कम्युनिकेशन एवं जागरुकता अभियान चलाये जायेंगे।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के लिए सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, सी0एम0 फैलो मानवेंद्र मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा सौरभ वर्णवाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, एपीओ हृदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक मड़ावरा डॉ0 अवनीश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आलोक दुवे, तुषार कटारिया, रानी गुप्ता, जीशान उस्मानी, इंद्रेश कुमार, महेंद्र कुमार, विजय दुवे, शिक्षक हरिशंकर सोनी, रमेश रजक, अमित श्रीवास्तव, अरुण राठौर, सुनील कुमार, प्रकाश साहू, प्रमोद नायक, संजय दुवे, सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण व आमजन उपस्थित रहे।