बैकुंठपुर नगर पालिका कार्यालय एवं बस स्टैंड के पास लगेगी एलईडी, लोगों को मिलेगी चुनाव परिणाम की जानकारी

कोरिया। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कोरबा लोकसभा ससंदीय सीट का निर्वाचन 7 मई को हुआ था, जिसका परिणाम कल 4 जून को निकेलगा आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह, जिला पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, मतगणना पर्यवेक्षक गोपीचंद कदम, जिला पंचायतों सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी की निगरानी में मतगणना केंद्र, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में मॉकड्रिल की गई बैकुंठपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों के ईवीएम, वीवीपीएटी मशीनों को मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखी गई है। लगातार मतगणना अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है आज मॉकड्रिल के अवसर पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह, जिला पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, मतगणना पर्यवेक्षक श्री गोपीचंद कदम, जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने मतगणना कक्ष का बारीकी से मुवायना किए सुरक्षा व्यवस्था, एजेंटो, रिजर्व दलों की बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी आदि की जानकारी प्राप्त की मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रोआब्जर्वर, वीवीपीएटी एवं मशीन सिलिंग पर्यवेक्षक एवं रनर द्वारा मॉकड्रिल किया गया मतगणना केन्द्र के पास ठंडे पेयजल, कूलर, अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र, मीडिया सेंटर, एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड वाहन, जनरेटर आदि की व्यवस्था की गई है जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आम लोगों के लिए नगरपालिका परिषद कार्यालय एवं बस स्टैंड में एलईडी लगाया जाएगा ताकि निर्वाचन के परिणाम की जानकारी मिल सके मॉकड्रिल के अवसर पर अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपिका नेताम सहित विभिन्न कार्यों के नोडल अधिकारी, जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।