बीच सड़क पर बना गड्ढा दे रहा हादसों को न्यौता- नपा प्रशासन गहरी नींद मे

बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर नपा का इन दिनों हाल बेहाल है, सडकों पर फैली गंदगी बीच सडक पर गड्ढा, जगह जगह फूटे पाईप इस भीष्ण गर्मी मे जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद भी नपाधिकारी नहीं दे रहे ध्यान जिससे प्रतिदिन हो रहे हादसे, लगता है नपा प्रशासन को किसी बडे हादसे का इंतजार है। जिस तरह से शहर के पुराना बस स्टैण्ड के पास कुमार चौक जाने वाले रास्ते मे विगत कई महीनो से गड्ढा बना हुआ है जिसकी शिकायत पार्षद शिल्पा गुप्ता के द्वारा कई बार नगर पालिका अधिकारी बैकुंठपुर को की गई किंतु नगर पालिका अधिकारी बैकुंठपुर के द्वारा अब तक कोई भी ध्यान नहीं दिया गया, आपको बता दें कि कई लोग यहां से आना-जाना करते हैं और अंधेरा होने के कारण दुर्घटना भी होती है अब मानो ऐसा लग रहा हो कि नगरपालिका प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है जब बड़ी दुर्घटना घट जाएगा उसके बाद नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान देगी, यह कोई पहला मामला नहीं है नगर पालिका प्रशासन का की सुस्त रवैया देखा जा रहा है इसके पहले भी कई जनप्रतिनिधि पार्षदों के द्वारा नगर पालिका अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं जिसमें वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद सुनील गुप्ता के द्वारा भी जगह-जगह नाली की सफाई नहीं होना एवं नल कनेक्शन का फूटा होना जिससे पानी का बर्बाद होना जैसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर चुके हैं उसके बाद ही नगर पालिका प्रशासन का सुस्त रवैया नगर वासियों के लिए एक विशाप बन चुका है। शहर के मुख्य चौक से बस स्टैण्ड के लिय यह रास्ता आता है प्रतिदिन और रात मे हजारों लोगों का आना जाना रहता है आए दिन बाइक चालक गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान समस्या को दूर करने की ओर नहीं हैं। अब लगता है कि अधिकारियों की नींद भी किसी बड़े हादसे के बाद टूटेगी, लोगों की समस्याएं जानने के लिए अधिकारियों को फुर्सत ही नहीं है।

रात के समय बढ़ जाती है अधिक परेशानी

पार्षद शिल्पा गुप्ता का कहना है कि गहरे गड्ढों के कारण रात के समय वाहन चालकों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। रात के समय सड़क पर रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं वाहनों की लाइटों में गड्ढे स्पष्ट दिखाई नहीं देते है। इसलिए कई बार दोपहिया वाहन चालक गड्ढे में गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं। हमारे द्वारा कई बार नपाधिकारी को इस संबंध मे जानकारी दी गई है लेकिन नपाधिकारी के द्वारा इसओर कोई पहल नही किया गया है लगता है की नपाधिकारी को किसी बडे हादसे का इंतजार है उसके बाद गड्ढे की मरम्त कराई जाऐगी।