हरदोई में ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार तीन लोगों की मौत, मल्लावां से कन्नौज जा रहे थे, मगरहा तिराहे के पास हुआ हादसा

हरदोई। मल्लावां थाना क्षेत्र के मगरहा मोड़ पर ट्रक ने तीन मोपेड सवारों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीसरे ने सीएचसी पहुंचते ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही तीनों के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया कि शुक्रवार की सुबह साण्डी थाने के संजलापुर निवासी मलिखान,हरपालपुर थाने के बरसोइया निवासी लल्ला भइया व हरपालपुर कस्बा निवासी राम मंगल मोपेड से कन्नौज की तरफ जा रहे थे, उसी बीच मल्लावां के मगरहा मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने मोपेड में ज़ोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक चालक उनको रौंदता हुआ निकल गया। भीषण हादसे में मलिखान व लल्ला भइया की मौके पर मौत हो गई,जबकि एम्बुलेंस से मल्लावां सीएचसी ले जाए जा रहे राम मंगल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही राघौपुर चौकी इंचार्ज संजय कुमार राय व एसआई मान सिंह मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ बैठे तीनों की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर हादसे की जांच में जुटी हुई हैं।

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि कन्नौज से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें मगरहा गांव से कन्नौज जा रहे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।