चकिया- प्राचीन काली मंदिर पर पहुंचकर लोकसभा अपना दल प्रत्याशी ने लिया आशीर्वाद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से अपना दल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल गुरुवार को चकिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थीं। जहां उन्होंने क्षेत्र में भ्रमण और जनसंपर्क करने के साथ ही साथ लोगों से अपने पक्ष में जन समर्थन की अपील की। जहां जनसंपर्क के दौरान लोगों ने भी रिंकी कोल को समर्थन देने की बात कही।

सबसे पहले उन्होंने नगर स्थित मां काली मंदिर पर पहुंचकर नारियल और चुंदरी चढ़ाते हुए अपने आंचल को फैलाकर मन से आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने का आशीर्वाद मांगा। और इसके साथ ही विधिवत पूजा पाठ किया। इसके बाद रिंकी कोल क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकल पड़ी। अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी कोल ने कहा कि विपक्ष की सरकार केवल गुंडाराज और माफिया राज को बढ़ावा देती है। लगातार महिलाओं के साथ पिछली विपक्ष की सरकारों में घटना दुर्घटना और अपराध होते रहे हैं। जिसे रोकने के लिए वर्तमान सरकार पूरी तरीके से कटिबंध है और अपराधों पर पूर्ण तरीके से लगाम लगाया गया है। किसके साथी उन्होंने खासतौर से महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि मौका मिलने पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को दिलाने के साथ ही साथ महिलाओं के हर एक सुख दुख में रिंकी कोल हमेशा साथ खड़ी रहेगी। और महिलाओं की लड़ाई लड़ती रहेगी।