Chandauli News:एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चंदौली पुलिस का सघन पैदल मार्च,बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त से अपराधियों में मचा हड़कंप

चकिया व कंदवा थाना क्षेत्रों में पुलिस की मुस्तैदी से आमजन में सुरक्षा का भरोसा,वाहन चेकिंग व पैदल भ्रमण से कानून-व्यवस्था को मिली मजबूती

कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली:कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय नजर आ रहा है।एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन पैदल गश्त एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में चकिया क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी रघुराज के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुन सिंह द्वारा मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया।पुलिस बल ने शाम से लेकर देर रात्रि तक सड़कों पर उतरकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करना और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा।इस दौरान क्षेत्राधिकारी रघुराज ने कहा कि पुलिस की पैदल गश्त का उद्देश्य जनता में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करना है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।वहीं थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्त और वाहन चेकिंग की जा रही है।आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

वहीं कंदवा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी प्रियंका सिंह द्वारा कस्बा एवं छात्र बहुल इलाकों में पैदल भ्रमण और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।उन्होंने चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहा।स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के इस अभियान की सराहना की।अभियान के चलते असामाजिक तत्वों में हड़कंप और आमजन में भरोसे का वातावरण देखने को मिला।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।