Chandauli News: पुलिस कप्तान ने आधा दर्जन निरीक्षकों व एक उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्रों में किया बदलाव, बदले गए यहां के  प्रभारी निरीक्षक

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने के लिए एसपी आदित्य लांग्हे ने शनिवार को जनपद में विभागीय अधिकारियों का तबादला एक्सप्रेस चलाया। जिसमें कई थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही थाना पर नए अधिकारियों की तैनाती की।

जिसमें मुख्य रूप से निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना मुगलसराय, निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को जनसंपर्क अधिकारी पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी, निरीक्षक गगन राज सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना मुगलसराय से जन शिकायत प्रकोष्ठ, निरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी से प्रभारी जनपद नियंत्रण कक्ष, निरीक्षक हरिनारायण पटेल को साइबर थाना से प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना, निरीक्षक रामजन्म यादव को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना से प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक आशीष कुमार मिश्रा को प्रभारी एसओजी एवं सर्विलेंस से प्रभारी सर्विलास सेल बनाया गया है।

आपको बताते चलें कि मुगलसराय क्षेत्र मैं लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं और अपराधियों के प्रति रुचि न लेने को देखते हुए सख्त हुए एसपी ने वहां के थाना प्रभारी को हटाकर जन शिकायत प्रकोष्ठ सौंप दिया। इसके पूर्व उन्होंने को कृष्ण मुरारी शर्मा का भी कार्य क्षेत्र बदला था। हालांकि अब मुगलसराय क्षेत्र में नए थाना प्रभारी के लिए अपराध पर रोक लगाना एक चुनौती होगा। इसके साथ ही बबुरी थाना क्षेत्र में भी कई अपराधी घटनाओं के घटित होने पर कार्यों में रुचि न दिखाने को लेकर सख्त कप्तान ने प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा को भी हटाकर जनपद नियंत्रण कक्ष में प्रभारी के तौर पर अटैक कर दिया।

हालांकि वही अब देखना होगा कि नए थाना प्रभारी की तैनाती और इस तबादले का जनपद के कानून व्यवस्था पर कितना असर पड़ता है। क्या एक बार फिर से अपराधों पर रोक लगाया जा सकता है या फिर इसी तरह अपराध में वृद्धि होती रहेगी।