तेज़ रफ्तार पिकअप डाला ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, हादसे में आधा दर्जन लोग हुए घायल, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर

हरदोई। लखनऊ पलिया हाईवे पर ग्राम भीरीघाट मोड पर तेज रफ़्तार पिकअप डाला ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया। एक की गंभीर हालत होने पर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार को ई-रिक्शा से सवारी समसपुर गांव जा रही थी। वही कछौना तरफ से तेज रफ़्तार पिकअप ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने इमरजेंसी वाहन 108 को सूचना दी। एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। ई-रिक्शा में सवार नीलम निवासी पनुआ, संदीप निवासी मगठी पुरवा थाना सुरसा,उमा,अजय पाल निवासी समसपुर, शिव शांति सिंह निवासी समसपुर, स्नेहा सिंह निवासी समसपुर आदि घायलों का डॉक्टर की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। वही अजय पाल की हालत गंभीर होने पर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।