सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक राजेंद्र सोनी को दी भावभीनी विदायी

सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक राजेंद्र सोनी को दी भावभीनी विदायी

* शिक्षक आदर्श क्रियाकलापों से युवा पीढ़ी को शिक्षा एवं आजीवन प्रेरणा देता है- विशाल जैन

* गुरयाना में संकुल स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण संपन्न

ललितपुर।
विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र पारौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय बछरावनी के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार सोनी को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदायी दी। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार सोनी का माल्यार्पण और तिलक कर श्रीफल शॉल से सम्मानित कर स्मृति चिह्न भेंट किये। पहाड़ीकलां के इ प्र अ आदेश पुरोहित एवं राजाराम कुशवाहा ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार सोनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक अध्यापक विशाल जैन पवा ने कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता वह अपने आदर्श क्रियाकलापों से युवा पीढ़ी को शिक्षा एवं आजीवन प्रेरणा देता रहता है। इसके पूर्व कम्पोजिट विद्यालय गंगचारी के शिक्षक हरिशंकर सोनी एवं प्राथमिक विद्यालय गनेशपुरा के शिक्षक प्रकाश साहू ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी अध्यक्ष एवं सचिव को कर्तव्य एवं दायित्वों का प्रशिक्षण दिया। जिसमें विद्यालय के चतुर्मुखी विकास एवं गुणवत्ता में सुधार के लिये किये जने वाले प्रयासों पर प्रकाश डाला।

इस मौक़े पर रक्खूलाल, कमलेश सेन, हाकम सिंह, प्रदीप कुमार पाठक, नरेंद्र प्रताप सिंह, स्वाति श्रीवास्तव, अनीता तिवारी, विनीता पाठक, मगनलाल, अंतिम जैन, देशबंधु नरवरिया, नरेंद्र कुमार रजक, जितेंद्र बडौनिया, राजेश कुमार, आशीष तिवारी, राघवेंद्र यादव, वेदप्रकाश, संजीव विदुआ, नितिन जैन, लक्ष्मणदास, ज्योतिरादित्य पटेल, दर्शन सिंह, अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे। अंत में नोडल संकुल संतोष कुमार कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया।