हरदोई में मां-बेटी से 50 हजार रूपये की टप्पेबाजी, शादी के लिए खरीददारी करने जा रही थी, झोला काटकर निकाले रूपये

हरदोई। मल्लावां में बैंक से पचास हजार रुपए निकालकर सामान लेने जा रही मां-बेटी के साथ टप्पेबाजी की वारदात हुई है। जानकारी होने पर युवती की मां बेहोश होकर गिर गई। युवती अपनी शादी के लिए कपड़ों की खरीदारी करने के लिए निकली थी, जिसके लिए उसने बैंक से रुपए निकाले थे। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।
बताया गया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी आरती देवी पुत्री शम्भू अपनी मां नन्हीं देवी और भाभी रेनू देवी के साथ मल्लावां कस्बे में खरीददारी करने आई थी। आरती ने कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित इंडियन बैंक से पचास हजार रुपए निकाले। इसके बाद वह तीनों लोग पैदल चौराहे के सुभाष पार्क रोड स्थित एक दुकान पर कपड़ा लेने जा रही थी। आरती ने रुपए कपड़े के झोले में रखे थे। इसी बीच उसके झोले को किसी ने काटकर पचास हजार रुपए पार कर दिए। आरती ने मां को बताया कि उसके रुपए गायब हो गए है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। अप्रैल महीने में आरती की शादी है। रुपए की टप्पेबाजी होने से आरती की मां चौराहे पर बेहोश हो गई। यह देखकर लोग इकट्ठा होने लगे। होश आने पर महिला ने घटना के बारे मे लोगों को बताया। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने का प्रयास किया गया, लेकिन वो भी शोपीस की तरह लगे हुए निकले। युवती ने घटना की तहरीर मल्लावां कोतवाली पुलिस को दी है। मामले में क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।