Kanpur Nagar-आखिर क्यों डर रही है खनन माफियाओं से क्षेत्रीय पुलिस.....

खनन माफिया से क्षेत्रीय पुलिस डरती नजर आ रही है

:-सत्ता की हनक पर चल रहा है अवैद्ध खनन का खेल.....

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन का कारोबार जारी है यहां पर खनन माफिया पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं रात में भीतरगांव के पास खनन करने जेसीबी और डंपर पहुंचे थे यहां पर खनन शुरू होते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खनन होने की सूचना दी परंतु सत्ता के हनक के सामने चुप कान मे तेल डाल कर बैठी है

साढ़ पुलिस पर खनन माफिया भारी पड़ रहे हैं यहां पर रात होते ही हाइवे पर मिट्टी लोड डंपर दौड़ने लगते हैं पुलिस सब कुछ जानकर अनजान बनी रहती है सूत्रों की मानें तो सजेती थाना क्षेत्र में पुलिस कि सेटिंग से मिट्टी खनन का खेल धड़ल्ले से जारी है सूत्रों के मुताबिक प्रति रात के हिसाब से पुलिस को हजारों रुपए मिलते हैं जिसके चलते पुलिस खनन माफिया पर कार्रवाई करने से नजर बचाती है पुलिस की मिली भगत होने के चलते खनन माफिया कार्रवाई होने से बचते हैं जिससे क्षेत्र में खनन का कारोबार फल फूल रहा है
ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साढ़ थाना क्षेत्र के साढ़ होते हुए विभिंग गांव के पास रात को जेसीबी और डंपर खनन करने पहुंचते हैं खनन के इस खेल मे पांच हजार रुपए प्रति डम्फर के हिसाब से मिट्टी बेची जाती है वहीं खनन के इस खेल मे रोयल्टी के नाम पर मात्र फार्मेल्टी भरी जाती है जहां से हजारो फीट मिट्टी उठ कर गायब हो गयी है बही वहां मात्र सैकड़ो घन मीटर मे रोयल्टी ही काटी गयी है इसी लिए यह बेमाईनी का धंधा बड़ी ही इमान दारी सि किया जा रहा इस सम्बंध मे जिला धिकारी से बात करने की कोसिश की गयी तो उनका फोन नहीं लग सका।