आगामी त्योहार व लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च।

साजिद उस्मानी - फतेहपुर सीकरी। आगामी त्योहार व लोकसभा चुनावों को देखते हुए तैयारियां तेज हो गई। फतेहपुर सीकरी में आगामी त्योहार/लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। आगामी त्योहार/लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स (आईटीबीपी) ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि त्योहारों पर अशांति फैलाने या चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर आगामी त्योहार मनाएं।

थाना प्रभारी व आईटीबीपी पार्टी इंचार्ज के साथ जवानों ने किया फ्लैग मार्च।

सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह दहिया के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध प्रदीप कुमार व कस्बा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक नफीस खान सहित पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ फ्लैग मार्च शुरू किया।�

आमजन को पुलिस के प्रति विश्वास दिलाने का प्रयास करते हुए असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई। तथा आगामी त्योहार रमजान, होली , ईद, दरगाह पर होने वाले उर्स, केला देवी पदयात्रा व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया।