सीकरी में युवक ने ग्वालियर गेट स्थित प्राचीन तालाब में लगाई छलांग, मौत

फतेहपुर सीकरी/साजिद उस्मानी फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पारिवारिक क्लेश के चलते एक युवक ने सीकरी के ही ग्वालियर गेट स्थित प्राचीन तालाब में छलांग लगाकर जान दे दी।

मिली जानकारी के अनुसार, तेजसिंह पुत्र कन्हैयालाल, निवासी कीलीखाना गृह क्लेश से तंग आकर गुरुवार शाम ग्वालियर दरवाजे स्थित प्राचीन तालाब पहुंचा और उसमें छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक को तालाब से बाहर निकाला।

युवक को तत्काल सीकरी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।