स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित।

साजिद उस्मानी, फतेहपुर सीकरी -: शकील उस्मानी सभासद व जाविद उस्मानी बाबूजी (समाजसेवी) के नेतृत्व में कस्बे में शांति व्यवस्था, अमन चैन, व कस्बे के सौहाद्र माहौल आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनवाने के लिए थाना फतेहपुर सीकरी पर पुलिस कर्मियों व का स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर साफा, फूल मालाओं, व आजादी के अमृत महोत्सव का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। और साथ स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

जावेद उस्मानी बाबूजी ने बताया किउनकी मेहनत और कस्बे में शांति व्यवस्था के लिए कस्बे की जनता कोतवाली फतेहपुर सीकरी पुलिस का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद करती है

साथ में मौजूद रहे बॉबी भाई, आमीन उस्मानी, मुस्लिम कुरैशी, आरिफ अब्बासी, तौफीक उस्मानी, अरबाज सिद्दीकी, अयान अंसारी ।