ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस ए मोहम्मदी, सरकार की आमद - मरहबा से गूंजा सीकरी।

कस्बे में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। फतेहपुर सीकरी में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी पर 1500वा�जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जुलूस तेहरा गेट से शुरू होकर कांदउवार, चूड़ी बाज़ार, मेन बाज़ार और शाहकुली होते हुए बुलंद दरवाजा स्थित चांदे पर धार्मिक आयोजन में बदलकर संपन्न हुआ। इस जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए जिनके हाथों में दीनी झंडे और देश की शान तिरंगा लहरा रहे थे।�

जुलूस में बैंड, घोड़े, ऊंट, बग्घी और डीजे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं ऊंट और घोड़ों पर सजे-धजे बच्चे बैठे हुए लोगों का ध्यान खींचते रहे। जुलूस कमेटी का जगह-जगह स्वागत हुआ । गलियों और मस्जिदों को सजाया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने अमन और भाईचारे का पैगाम दिया।�

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह पुलिस बल व पीएसी बल के साथ मौजूद रहे।�

जुलूस में चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम, पूर्व अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी, डॉक्टर एसएस खान, रमजान उस्मानी, हाजी साबिर कुरेशी, शकील उस्मानी, नफीस अंसारी, सुल्तान उस्मानी, डॉक्टर मुस्तकीम, सलीम उस्मानी, सईद अहमद, जाविद उस्मानी बाबूजी, शाहिद कुरेशी, हाजी आजाद खान, राजू कुरैशी, शौकत शब्बीर उस्मानी, वाहिद खान, हाजी सलीम, सद्दाम कुरैशी, सलमान उस्मानी, मेराज कुरैशी, शाहिद आलम कुरैशी आदि शामिल रहे।�

​​​​​​साजिद उस्मानी, फतेहपुर सीकरी�