सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दिखी अनियमितता, विधवा मां के साथ पहुंची बेटी को अधिकारियों ने डांट कर भगाया, नहीं होने दी शादी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

नौगढ़- खंड सभागार में सोमवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में तेंदुआ गांव से अपने विधवा मां के साथ पहुंची लाभार्थी कन्या को अधिकारियों ने डांट-फटकार कर भगा दिया। मंडप से भगाए जाने पर मां बेटी ब्लाक परिसर के बाहर फूट-फूट कर रोने लगी। मां-बेटी का रोना देख कर भी अधिकारियों का दिल नाहीं पसीजा।

तेंदुआ गांव निवासी स्वर्गीय बाबूलाल की पुत्री निशा का विवाह नई बाजार सोनभद्र निवासी राजेश कुमार के साथ होना तय हुआ था। निशा की माता कमली ने सामूहिक विवाह योजना के लिए आनलाइन आवेदन 11 नवंबर को किया था। उसे फोन कर ब्लाक परिसर में बुलाया भी गया था। जब वह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मंडप पहुंची तो उसे डांट फटकार कर भगा दिया गया। वहीं नौगढ़ ब्लाक परिसर में हिंदू रीति रिवाज से 27 जोड़ों की शादी हुई। एसडीएम आलोक कुमार ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ प्रमाण पत्र भी सौंपा।�

*समारोह में दिखी अनियमितता*�
नौगढ़ विकास खंड सभागार में आगोजित सामूहिक विवाह में काफी अनियमितता देखने को मिली। यहां नवदंपती के आभूषणों में धांधली के साथ बेकार भोजन परोसे जाने पर लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। हालांकि अधिकारियों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।

एडीजी समाज कल्याण अनुराग शुक्ला ने बताया कि निशा का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए पंजीकरण कराया गया था। इसकी हार्ड कापी प्राप्त नहीं हुई थी, इसलिए सामूहिक विवाह योजना में सम्मिलित नहीं किया गया। चकिया ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में इन्हें शामिल किया जाएगा।