Chandauli News:जब चकिया चेयरमैन ने जड़ा छक्का तो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा मैदान,कई महीनों बाद हाथ में पकड़ा था बल्ला

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।रसिया क्रिकेट कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया।नगर पंचायत चकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने फीता काटकर टूनार्मेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन मुकाबला एकौना एवं सैदूपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

टूनार्मेंट के आयोजक मंडल में अध्यक्ष परवेज आलम, संस्थापक कमलेश यादव तथा उपाध्यक्ष हिमांशु राव शामिल हैं। उद्घाटन अवसर पर आयोजक समिति की ओर से मुख्य अतिथि गौरव श्रीवास्तव का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम और खेल भी जीवन के लिए उतने ही आवश्यक हैं। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और युवा सही दिशा में आगे बढ़ते हैं। शहाबगंज के भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं को नशा और भटकाव से दूर रखने में मदद मिलती है। खेल सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजक समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।

कार्यक्रम में आलोक जायसवाल, शुभम मोदनवाल, विजय जायसवाल, सुहेल खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिला।