Chandauli News:चकिया में सपा का शक्ति प्रदर्शन,एस.आई.आर. को लेकर गरजी समाजवादी हुंकार रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटे लाल सिंह खरवार ने कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी रणनीति के अहम मंत्र

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। नगर के निर्भयदास हनुमान मंदिर परिसर में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ एस.आई.आर. (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने की, जबकि संचालन जिला इकाई द्वारा किया गया।

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सांसद छोटे लाल सिंह खरवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एस.आई.आर. के दौरान मतदाता सूची में किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें और मतदाता अधिकारों की रक्षा करें।सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा लोकतंत्र और संविधान की मजबूती के लिए संघर्ष करती रही है। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय रहते हुए जनसमस्याओं को प्राथमिकता से उठाएं। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए अनुशासन, एकजुटता और निरंतर जनसंपर्क पर जोर दिया।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने कहा कि पार्टी की नीतियों और विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाना समय की आवश्यकता है। महासचिव मुस्ताक अहमद खान ने संगठनात्मक विस्तार पर अपने विचार रखे।विधानसभा के महासचिव मुस्ताक अहमद खान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गरीब, किसान, मजदूर और नौजवानों की आवाज है। उन्होंने कहा कि एस.आई.आर. के नाम पर मतदाता सूची से नाम काटने की किसी भी साजिश को पार्टी कतई सफल नहीं होने देगी। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सजग रहते हुए हर मतदाता की मदद करनी चाहिए। उन्होंने आपसी एकता और अनुशासन को संगठन की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी और अधिक मजबूती के साथ जनता के बीच पहुंचकर पार्टी की नीतियों को साझा करें।बैठक के अंत में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर प्रतिभा सूर्या सिंह, टोनी खरवार, बब्बन यादव, दशरथ सोनकर, तनवीर खान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।