खेत में अजगर देखकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप, देखने के लिए जमा हुई सैकड़ों की भीड़, पुलिस और वन विभाग को किया गया सूचित

हरदोई। हरपालपुर ब्लॉक क्षेत्र के सेवा रामपुरवा में रविवार को खेत में अचानक ग्रामीणों को अजगर दिखाई पड़ा, इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, ग्रामीणों ने अरवल थाना पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी है।

विकासखंड हरपालपुर के अरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवा रामपुरवा में रविवार सुबह को राम रहीस राजपूत के खेत में ग्रामीणों को अजगर दिखाई दिया, अजगर होने की बात जैसे ही अन्य ग्रामीणों को पता चली तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने अजगर होने की सूचना अरवल थाना पुलिस व वन विभाग की टीम को दी है। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है। वहीं ग्रामीण रोहित राजपूत ने बताया कि अजगर काफी मोटा और लंबा है। जब तक यह पकड़ा नहीं जाएगा तब तक ग्रामीण यही डटे रहेंगे। जिससे आने जाने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या न उठानी पड़े। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम अजगर के रेस्क्यू में जुटी है। वन कर्मियों ने बताया कि अजगर को पकड़कर किसी दूर स्थान पर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।