दूसरे समुदाय के लोगों ने युवक को पीटा प्रेमनगर क्षेत्र में गेट लगाने को लेकर हुआ विवाद

बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में चूड़ी बाजार से सटी भिश्ती गली में गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में तकरार हो गई शिकायत पर पहुंची नगर निगम की टीम गेट के एंगल आदि उखाड़ ले गई तो एक समुदाय के लोगों ने पार्षद के करीबी युवक को पीट दिया बाद में दोनों पक्षों की भीड़ प्रेमनगर थाने में जुटी। एक पक्ष ने मामले में रिपोर्ट करा दी है वहीं दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है।थाने में मौजूद आलमगिरीगंज के पार्षद मुकेश सिंघल ने बताया कि भिश्ती गली के लोग बिना किसी अनुमति के बाहरी हिस्से में जबरनगेट लगा रहे थे। उन्होंने दोपहर में नगर आयुक्त को मेसेज कर इसकी सूचना दी थी। नगर निगम की टीम मौके पर आई और गेट के एंगल आदि ले गई। इसके विरोध में भिश्ती गली के कई लोग आ गए एक महिला ने उनके करीबी मनीष बंसल को चाटा मार दिया। इसके बाद महिला-पुरुषों ने मनीष को जमकर पीटा। अब उन पर रुपये लेने के झूठे आरोप लगाकर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है।महिला ने पार्षद पर लगाए आरोप भिश्ती गाली निवासी सायमा खान ने बताया कि उनकी गली में कई घर हैं सबकी बाइक व साइकिल गली में बाहर खड़ी रहती हैं जो अक्सर चोरी हो जाती हैं। इसलिए गली के लोगों ने चंदा जुटाकर गेट मंगाया ताकि गली में सुरक्षा बनी रहे। नगर में निगम से जरूरी अनुमति भी ले ली।पार्षद पर गेट लगवाने के बहाने दस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया कहा कि भाजपा की ही नेता अनुराधा खंडेलवाल उनके पक्ष में हैं और उनकी मदद से ही वह लोग गेट लगवा रहे थे। इस पर पार्षद ने विरोध करके काम रुकवा दिया तो मामूली कहासुनी हो गई।किसी पर हमला नहीं किया गया है।