नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डेनों को रैंक लगाकर किया गया सम्मानित 


नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में उप नियंत्रक श्री राकेश मिश्रा तथा डिप्टी चीफ वार्डन श्री रंजीत वशिष्ठ जी द्वारा प्रभाग सिविल लाइंस अलखनाथ तथा बारादरी के वार्डन साथियों को उनके पद के अनुसार रैंक लगाकर सम्मानित किया गया तथा उनकी एक अलग पहचान बनाई गई नगर में तीनों प्रभागो के पोस्ट वार्डन तथा डिप्टी पोस्ट वार्डन को रैंक लगाकर उनकी एक अलग पहचान बनाई गई
उप नियंत्रक श्री राकेश मिश्रा जी ने वार्डेनों के अनुशासित उत्कृष्ट कार्य तथा ड्यूटी के लिए सभी को बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदय तथा प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा वार्डन की हमेशा अनुशासित तथा ड्यूटीरत रहने के लिए प्रशंसा की जाती है सिविल डिफेंस बरेली की पहचान पूरे उत्तर प्रदेश में एक मिसाल है
डिप्टी चीफ वार्डन श्री रंजीत वशिष्ठ जी ने नागरिक सुरक्षा कोर के लिए हमेशा कदम से कदम मिलाकर वार्डन का हौसला बढ़ाया है उन्होंने बताया की नागरिक सुरक्षा कोर बरेली का विस्तार जिले की सभी तहसीलों में किया गया है उन्होंने बताया कि बरेली पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम ऐसा जिला है जहां नागरिक सुरक्षा कोर को तहसील स्तर पर विस्तार किया जा रहा है साथ ही साथ उन्होंने बताया की बरेली मंडल के अन्य तीन जिले पीलीभीत शाहजहांपुर तथा बदायूं में भी नगर स्तर पर वार्डन साथी भर्ती किए जाएंगे जिस हेतु प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है
सभी वार्डन रैंक लगने के बाद प्रसन्नचित मुद्रा में दिखाई दे रहे थे सभी ने अधिकारियों का धन्यवाद किया इस मौके पर सहायक उप नियंत्रक श्री पंकज कुदेशिया एवं श्री प्रमोद डागर डिवीजनल वार्डन श्री दिनेश यादव श्री अंजय अग्रवाल तथा श्री शिवलेश पांडे डिप्टी डिवीजनल वार्डन श्री अनिल शर्मा एवं श्री कमलजीत सिंह पोस्टवार्डन एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन विशाल रस्तोगी दीप्ताशु दीक्षित सत्यपाल असद जैदी मनोज कुमार प्रवेश शंकर दीक्षित विशाल गुप्ता विशाल शर्मा आशिया अली मुजाहिद अली सहित अनेक वार्डन उपस्थित रहे